27 दिसम्बर को होगी बीपीएससी की 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा
27 दिसम्बर को होगी बीपीएससी की 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

27 दिसम्बर को होगी बीपीएससी की 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

बेगूसराय, 23 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 66 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर को किया जाएगा। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। बेगूसराय में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां की 10440 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को कारगिल विजय भवन में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी ऑब्जर्वर और पुलिस पदाधिकारी के साथ पुरुष एवं महिला बल को तैनात किया गया है। सभी केंद्र को सात जोन में बांटकर जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी तथा चार उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। परीक्षार्थियों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करना होगा। 12 से दो के बीच होने वाली परीक्षा के लिए 11 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 11:45 बजे ओएमआर शीट एवं 11:55 बजे प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के बाद ठीक 12 बजे परीक्षा शुरू हो जाएगी और उसके बाद किसी भी हालत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठेंगे तथा 25 परीक्षार्थी पर दो वीक्षक को नियुक्त किया गया है। ओएमआर शीट में पेंसिल के प्रयोग पर रोक है, सिर्फ काला या ब्लू बॉल पॉइंट पेन का ही यूज किया जा सकता है। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र के नजदीक तक वाहन की अस्थाई सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना की जाएगी। जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अग्निशामक दल को अलर्ट रखा गया है। परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटोस्टेट की दुकान बंद रहेगी। विधि व्यवस्था का प्रभारी सदर एसडीओ एवं डीएसपी को बनाया गया है। एमआरजेडी कॉलेज में 18 सौ, बीपी उच्च विद्यालय में 12 सौ, सेंट पॉल स्कूल में एक हजार, डीएवी स्कूल में नौ सौ, एसके महिला कॉलेज में छह सौ, विकास विद्यालय में आठ सौ, हरपुर उच्च विद्यालय में सात सौ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुशील नगर में दो सौ, सेंट जोसेफ स्कूल में 480, पारामाउंट एकेडमी में 260 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि ओमर बालिका उच्च विद्यालय, जेके उच्च विद्यालय, सनफ्लावर स्कूल, एसबीएसएस कॉलेज एवं रिवर वैली स्कूल में पांच-पांच सौ परीक्षार्थी शामिल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in