17 वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
17 वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

17 वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

नवादा ,19 अक्टूबर (हि.स.)। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र की फरकाबुजुर्ग पंचायत के गंगटा गांव में सोमवार को एसएसबी के जवानों ने 17 वर्ष से फरार हार्डकोर नक्सली पप्पू रविदास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया ।उससे थाने पर लाकर कड़ी पूछताछ की गई है। एसएसबी 29 वीं वाहिनी फतेहपुर कैंप के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि एसएसबी के कमांडेंट पी एस सलारिया के निर्देश पर रजौली इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, एसआई कमलेश कुमार के साथ मिलकर एसएसबी के जवानों ने एक टीम का गठन किया और उसके बाद गंगटा गांव में घेराबंदी कर छापेमारी की गई ।छापेमारी में 17 वर्षों से फरार नक्सली पप्पू रविदास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली से कड़ी पूछताछ की गई है जिसमें कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं । एसएसबी के इंस्पेक्टर ने बताया कि 20 दिसंबर 2003 को रजौली थाना क्षेत्र के पत्थर खदान पननमा पर 30 से 35 नक्सलियों ने पहुंचकर वहां पर मैनेजर के रूप में काम कर रहे अरुण कुमार दुबे को अपहरण कर जंगल की ओर ले गए और धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी ।उनके पास से लाइसेंसी हथियार भी लूट लिया था।इसी मामले में पप्पू रविदास के विरुद्ध रजौली थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज थी । तब से पुलिस लगातार इसकी तलाश में लगी हुई थी ।अचानक सूचना मिली कि पप्पू रविदास अपने गांव आया हुआ है ।इसी सूचना के आलोक में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है। हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in