165 crores approved for 10 schemes for road renovation in four districts: Mangal Pandey
165 crores approved for 10 schemes for road renovation in four districts: Mangal Pandey

चार जिले में सड़कों के जीर्णोद्धार की 10 योजनाओं के लिए 165 करोड़ मंजूरः मंगल पांडेय

123 किमी में होगा सड़कों का जीर्णोद्धार, बक्सर जिले की दो योजनाओं के लिए 30.16 करोड़ सरण जिले के छपरा में लखनपुर मोड़ से फजुल्लापुर रोड के लिए 19.51 करोड़ नवादा की तीन योजनाओं के लिए 34.53 करोड़, जमुई जिले की 4 योजनाओं के लिए 81.46 करोड़ पटना, 05 जनवरी (हि.स.)। बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के चार जिले की 10 योजनाओं के लिए 165 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 123 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने मंगलवार को यहां बताया कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए जिन जिले की योजनाओं पर स्वीकृति की अपनी मुहर लगाई है उनमें सारण, नवादा, बक्सर और जमुई जिला शामिल है। स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बक्सर जिले की दो योजनाओं के लिए समिति ने जहां 30.16 करोड़ की मंजूरी दी है वहीं नवादा जिले की तीन योजनाओं के लिए 34.53 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है। समिति ने जमुई जिले की चार योजनाओं के लिए 81.86 करोड़ की स्वीकृति दी है। स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने बताया कि सारण जिले में छपरा के लखनपुर मोड़ से फजुल्लाहपुर पथ के लिए 19.51 करोड़, नवादा जिले के नवादा-नारदीगंज पथ के लिए 11.40 करोड़, नेशनल हाईवे 31 के अमावां मोड़ से पदमौल रोड के लिए 08.41 करोड़ और इसी जिले के कादिरगंज-कौआकोल पथ के लिए 14.71 करोड़, जमुई जिले में बटिया-बिंधी-भोजायत रोड के लिए 13.67 करोड़, इसी जिले के लाल दाईया-भिमायन-मोहगाम-रक्सा चैक( एस एच 82 से एन एच 333) तक पथ के लिए 21.40 करोड़, एन एच 333 के चिहारा-भोजरा-राजा डूमर रोड के लिए 27.31 करोड़ और जमुई जिले के ही बाघिबाग-चरक पाथर-गगनपुर पथ के लिए 19.08 करोड़ रुपये की समिति ने स्वीकृति प्रदान की है। पांडेय ने बताया कि स्वीकृत योजना के कार्य को 9 से 18 माह के भीतर पूरा कर लेना है। नवादा और जमुई की 7 योजनाओं का अनुरक्षण कार्य 60 माह तक किया जाना है। उन्होंने स्वीकृत योजनाओं का कार्यान्वयन पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन व पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय बेबसाईट ओर भी अपलोड किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in