1584-corona-patients-active-in-the-district-320-container-zones-have-been-created
1584-corona-patients-active-in-the-district-320-container-zones-have-been-created

जिले में 1584 कोरोना मरीज सक्रिय,बनाये गये हैं 320 कंटेन्मेंट जोन

सहरसा,23 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को वीडियो संदेश जारी कर जिलावासियों से अपील की है कि वर्तमान समय में व्यक्तिगत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। क्योकि सावधानी ही बचाव है। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिले में संक्रमण की स्थिति काफी गंभीर है। सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करें। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं कंटेन्टमेंट जोन क्षेत्रों में जाने से बचें। अपने घरों में हीं रहें। यदि आवश्यक कार्य हेतु घर से निकलना पड़े तो मास्क अवश्य ही पहनकर निकलें। जिलान्तर्गत कुल- 57 सेशन साइट पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। लक्षित समूह के व्यक्ति टीकाकरण सेशन साइट पर जाकर टीका अवश्य ले लें। कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि 22 अप्रैल को कुल-278 पॉजिटिव मामले मिले हैं। वहीं कल 131 पॉजिटिव मरीज जो पहले होम आइसोलेशन में थे। उन्हें सफलतापूर्वक उपचार के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। साथ ही कल कोरोना संक्रमण से 03 (तीन) व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दूसरे वेब में 09 मार्च 2021 से अबतक 64197 सेम्पल की जाँच की गई। जिसमें से 2393 पॉजिटिव मरीज चिन्हित हुए। स्वस्थ्य होने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 781 है। 22 पॉजिटिव मरीजों को उच्च संस्थान में बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया गया है। कोरोना संक्रमण से अब तक कुल-07(सात) व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इस प्रकार वर्तमान में सक्रिय पॉजिटिव मरीज की संख्या 1584 है। जिनका होम आइसोलेशन में ईलाज चल रहा है। सहरसा जिले में पॉजिटिविटी का दर 3.27 प्रतिशत है। कुल-320 सक्रिय कन्टेनमेन जोन हैं।जिनमें शहरी क्षेत्र में 163 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 157 कंटेन्टमेंट जोन बनाये गए हैं। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अबतक लक्षित समूह के 98,647 व्यक्तियों को प्रथम डोज एवं 13934व्यक्तियों का दूसरे डोज का टीकाकरण किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in