110-people-took-the-vaccine-at-tmbu-health-center
110-people-took-the-vaccine-at-tmbu-health-center

टीएमबीयू हेल्थ सेंटर में 110 लोगों ने लिया वैक्सीन

भागलपुर, 18 जून (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र (हेल्थ सेंटर) में शुक्रवार को टीएमबीयू कोविड सेल, केयर इंडिया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया गया। टीएमबीयू कोविड सेल के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन वैन टीएमबीयू को उपलब्ध कराया गया था। पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता टीएमबीयू कैम्पस को कोविड फ्री कैम्पस बनाने को लेकर सभी जरूरी और ठोस कदम उठा रही हैं। कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय हेल्थ सेंटर में टीएमबीयू कोविड सेल के प्रयास से वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा है कि कोरोना से जंग में वैक्सीन काफी कारगर है। वैक्सीन लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक और प्रेरित करने की जरूरत है। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी है। विश्वविद्यालय कोविड सेल की यह पहल काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि टीएमबीयू को कोविड फ्री कैम्पस बनाने के लिए वे कृत संकल्पित हैं। शिक्षक, कर्मी और छात्र वैक्सीन जरूर लें। साथ ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें। हौसले और जज्बे के साथ कोरोना से जंग जीता जा सकता है। टीएमबीयू के हेल्थ सेंटर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी गई। शुक्रवार को कुल 110 लोगों को टीका लगाया गया। कोविशिल्ड और कोवैक्सिन दोनों ही दिया गया। इसमें दूसरे डोज लेने वाले लोग भी शामिल हैं। डीएसडब्ल्यू व कोविड सेल के संयोजक प्रो. राम प्रवेश सिंह ने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन और नेतृत्व में कोविड सेल सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। जरूरत पड़ने पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि शुक्रवार को कुल 110 लोगों को टीएमबीयू हेल्थ सेंटर में वैक्सीन दी गई। वैक्सीन लेने के लिए आने वाले लोगों को हेल्थ सेंटर के गेट पर सेनिटाइजर लगाकर प्रवेश दिया जा रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय?चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in