10-corona-infected-die-in-gmch-bettiah
10-corona-infected-die-in-gmch-bettiah

जीएमसीएच बेतिया में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत

बेतिया, 28 अप्रैल (हि.स.)। | गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार की दोपहर से बुधवार की दोपहर तक 24 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रमोद तिवारी ने बुधवार को बताया कि मृतकों में बगहा उपकारा के बंदी ठकराहां के भतहवा निवासी जुनाब अली (67), शिकारपुर के सुन्दरम ओझा (25), कमलनाथनगर के वीर नारायण दूबे (50), मनोरमा देवी (52), ठकराहा के सुरेश प्रसाद (70), महना की कुसुम देवी (60), योगापट्टी के मच्छरगांवा कुहरापट्टी निवासी रवि कुमार (40) शामिल है। वहीं पिउनीबाग के निवासी अवधबिहारी (61), पहाड़पुर के केदार प्रसाद (85) तथा शिकारपुर के रुपेश कुमार सिंह (75) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार की दोपहर को स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार चार लोगों की ही मौत जीएमसीएच में हुई थी। उन्होंने बताया कि जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में 85 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। चिकित्सकों की टीम आइसोलेशन वार्ड में तैनात है। आइसोलेशन वार्ड से छह मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए हैं। वार्ड में भर्ती मरीजों को आवश्यक दवाएं व पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। अस्पताल में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई हो रही है। वैकल्पिक व्यवस्था में गैस सिलेंडर भी रखे गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार जिले में बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जो सभी के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए आम लोगों को भी आगे आना चाहिए। सामाजिक दूरी का पालन, मास्क लगाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in