राहुल को हाथरस की बजाये बापू की समाधि राजघाट जाकर प्रायश्चित करना चाहिएः सुशील मोदी
राहुल को हाथरस की बजाये बापू की समाधि राजघाट जाकर प्रायश्चित करना चाहिएः सुशील मोदी

राहुल को हाथरस की बजाये बापू की समाधि राजघाट जाकर प्रायश्चित करना चाहिएः सुशील मोदी

पटना, 03 अक्टूबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने कभी बाबू जगजीवन राम को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया। उनकी पुत्री मीरा कुमार को राजनीतिक अज्ञातवास में भेज दिया और बाद में बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पद से दलित समाज के अशोक चौधरी को अपमानित कर हटा दिया। कांग्रेस और राजद हाथरस पर छाती पीटने से पहले सीने पर हाथ रख कर बताएं कि गैंगरेप और दलित मामले में उनका दामन कितना दागदार है। राहुल गांधी को हाथरस जाने की बजाय बापू की समाधि राजघाट पर जाकर प्रायश्चित उपवास करना चाहिए डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि हाथरस की घटना के बाद मीडिया में ऐसे टेप चल रहे हैं, जिनमें कोई कांग्रेस समर्थक पीड़त परिवार को यूपी सरकार की अनुग्रह राशि ठुकराने और प्रियंका गांधी के आने पर उनके सामने योगी सरकार पर कांग्रेस की पसंद के मनगढंत आरोप लगाने के बदले 50 लाख रुपये की पेशकश कर रहा है। यदि यह आडियो टेप सही है, तो यह दलित की लाश पर राजनीति करने का सबसे शर्मनाक उदाहरण है। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.