बिहार में मिले मिले 1625 कोरोना के नये मरीज
बिहार में मिले मिले 1625 कोरोना के नये मरीज

बिहार में मिले मिले 1625 कोरोना के नये मरीज

बिहार में नियंत्रण से बाहर हो रहा कोरोना मरीजों की कुल संख्या हुई 31,691 महामारी के एपिक सेंटर में तब्दील हो रही राजधानी पटना पटना, 23 जुलाई (हि.स.) । कोरोना वायरस के अनियंत्रित फैलाव ने बिहार में कहर बरपा रखा है। सूबे में न तो कोरोना संक्रमितों की संख्या नियंत्रित हो रही है और न ही इससे होने वाली मौत का खेल। इलाज के संसाधनों का टोटा लोगों को मौत का खौफ दिखा रहा है। बृहस्पतिवार को बिहार के सभी 38 जिलों से एकबार फिर 1625 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें राजधानी पटना इस महामारी का केंद्र बनता दिख रहा है। पटना में बृहस्पतिवार को 307 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,691 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। सिर्फ पटना में एक दिन में कोरोना के 307 नए मरीज मिले हैं। यहां पर कोरोना कंट्रोल नहींं हो पा रहा है। रोज नए मरीज मिले रहे हैं। इसके अलावा गया में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज गया में भी 119 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भागलपुर में 83, बक्सर में 62, नए मरीजों की शिनाख्त की गई है। इसी तरह नवादा में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार नवादा में 130 नए मरीज मिले हैं। रोहतास में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां पर 105 मरीज मिले हैं। राजधानी पटना से लगे जहानाबाद में भी कुल 75 मरीज मिले हैं जबकि सारण में 98 मरीजों की पहचान की गई हैं। इससे पहले पटना में बुधवार को एक साथ 450 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया था। एक सप्ताह में दूसरी बार एक साथ 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह जिले में संक्रमितों की संख्या 4,422 पहुंच गई है। इनमें 2063 एक्टिव केस हैं तथा 2323 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। हिंदुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.