बिहार के 6 जिलों में  बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार के 6 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

बिहार के 6 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

पटना,23 जुलाई(हि.स.)। बिहार में लगातार हो रही बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 26 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, औरंगबाद और भभुआ में बारिश और वज्रपात को लेकर ग्रीन अलर्ट जारी किया है जबकि पटना, गया, नालंदा और शेखपुरा में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। इस अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान आंधी-तूफान के साथ हल्की और मध्य दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत पर हवा के निम्न दबाव के कारण ही अभी भी देश के कई भागों में मानसून सक्रिय है। इसकी सक्रियता की वजह से ही बिहार के तटवर्ती क्षेत्रों में मध्य दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। नेपाल के तराई क्षेत्र के साथ उत्तर बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। इस बारिश और नदियों के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण, गोपालगंज, दरभंगा, सुपौल, मधुबनी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।हलांकि इससे निपटने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.