फुलकाहा गांव में चाकू से दो घायल
बिहार
फुलकाहा गांव में चाकू से दो घायल
निर्मली ,23 जुलाई (हि. स.)। जदिया थाना अंतर्गत फुलकहा गांव में चापाकल गाड़ने के विवाद में दो लोगों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों का इलाज त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना गुरुवार की है। इस संबंध में वहां के मो. तजमुल ने जदिया थाना में आरोपितों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में एक केस दर्ज किया गया है जिसमें फुलकहा वार्ड 17 निवासी मो युनुस और उसके तीन बेटे जाहिद , ताहिर और शमशेर उर्फ छोटका को आरोपित किया गया है।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हिन्दुस्थान समाचार /सुनील /विभाकर-hindusthansamachar.in