नालंदा में बालू माफियाओं का साम्राज्य, हो रहा अबैध उत्खनन
नालंदा में बालू माफियाओं का साम्राज्य, हो रहा अबैध उत्खनन

नालंदा में बालू माफियाओं का साम्राज्य, हो रहा अबैध उत्खनन

बिहारशरीफ 12 जूून (हि स)। नालंदा में इन दिनों अधिकारियों की नहीं बल्कि बालू माफियाओं का साम्राज्य चल रहा है | जिसका जीता जागता नमूना दीपनगर थाना इलाके के कंचनपुर गांव के समीप गोइठवा नदी के किनारे देखा जा सकता है | जहां डंके की चोट पर बालू माफिया अवैध उत्खनन में लगे हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि यह बालू माफिया रात में नहीं बल्कि दिन में ही खुलेआम मिट्टी और बालू का अवैध उत्खनन कर रहे हैं | जिसके बारे में कई बार विभाग को और पुलिस को शिकायत की जा चुकी हैं | मगर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण नाराज दिख दरअसल इस बाबत उत्खनन विभाग अनुमंडल पदाधिकारी और डीएम तक को पत्र भेजा गया | बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है |सबसे बड़ी बात यह है यह बालू माफिया श्मशान घाट के किनारे मनरेगा द्वारा लगाए गए पेड़ों की निरंतर कटाई कर रहे हैं जिससे पर्यावरण की भी समस्या उत्पन्न हो रही है | बालू माफियाओं ने अब तक सैकड़ो पेड़ काट चुके है | जबकि वर्ष 2018 अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पेड़ो की कटाई और उत्खनन पर रोक लगाई गयी थी | सबसे बड़ी बिडंबना यह है की अधिकारी कहते हैं की उत्खनन नहीं हो रहा है जबकि कैमरे में इस अवैध उत्खनन की लाइव वीडियो मौजूद है | फिर भी किसी तरह कि कारवाई नही की जा रही है. हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.