डीएम ने विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक की
डीएम ने विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक की

डीएम ने विधानसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक की

सहरसा,12 जून(हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने संभावित बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 की तैयारियों के संदर्भ में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करा लें। मतदान केंद्रों पर न्यूनतम बुनियादी मूलभूत सुविधाएं के संदर्भ में भौतिक सत्यापन कार्य सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को मतदान केंद्रों की संख्या के अनुसार बांट कर भौतिक सत्यापन का उन्हें दायित्व दे । जो मतदान केंद्र हैं, यदि यह जर्जर टूटा फूटा भवन में है तो उनके स्थान पर निकट में अच्छे भवन को मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराएं । 1000 मतदाता से अधिक मतदान केंद्रों के लिए सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव दे । जो उसी भवन एवं परिसर में स्थित हो। ऐसे 561 मतदान केंद्र है, जिसमे मतदाता की संख्या 1000 से अधिक है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के कारण काफी संख्या में प्रवासियों का जिला में आगमन हुआ है। जिन प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनके नाम को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.