कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद ने की अस्पताल अधीक्षक  के साथ बैठक
कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद ने की अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक

कोरोना संक्रमण को लेकर सांसद ने की अस्पताल अधीक्षक के साथ बैठक

दरभंगा, 26 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने रविवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक आर. आर. प्रसाद के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए संकट पर नियंत्रण करने में डीएमसीएच प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों की भी सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण संक्रमण फैलने की गति और अधिक तेज हो सकती है। इसको लेकर डीएमसीएच प्रशासन और डॉक्टरों की जिम्मेदारी काफी अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में प्रतिदिन 500-600 कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। साथ ही दरभंगा सहित मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, बेगूसराय कुल 5 जिलों से आए गम्भीर मरीजों का इलाज यहां हो रहा है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आम लोगों को डीएमसीएच से 283 प्रकार की दवाइयां मिल रही है। साथ ही 35-40 तरह के चिकित्सा उपक्रम का लाभ भी उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच के अधीक्षक ने अपने प्रयास से बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास में 200 बेड संदिग्ध मरीजों के लिए और 100 बेड कोरोना संक्रमित लोगों के लिए इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में अभी तक कुल 31620 कोरोना टेस्ट हुए हैं जिसमें 1714 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एंटीजन टेस्ट भी अब उपलब्ध हो गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर डीएमसीएच में 3700 वीटीएम किट, 2 लाख थ्री लेयर मास्क, 14350 पीपीई किट, 8143 यूनिवर्सल किट और 6353 सैनिटाइजर बोतल की व्यवस्था की गयी। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थिति को देखते हुए लगभग 30 वेंटिलेटर, 8 आईसीयू और 6 एम्बुलेंस कोरोना मरीजों की इलाज और सेवा के लिए तैयार है। डीएमसीएच के पिछले एक सप्ताह का आंकड़ा बताते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि इमरजेंसी में 1157 मरीज, ओपीडी में 8635 मरीज ने अपना इलाज करवाया है और अस्पताल में 810 लोग भर्ती हुए हैं। 120 मरीजों का मुख्य ऑपरेशन और 395 का अमुख्य ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में लगभग 7 लाख से अधिक लोगों का इलाज डीएमसीएच में किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.