
जयपुर, एजेंसी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2022-23 में पर्यावरण अनूकुल रेल संचालन के लिये 1104 किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2022-23 में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर सर्वाधिक रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ट्रैक अब तक कुल लगभग 4000 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर 3969 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किये जा रहे है। इस रेलवे पर विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में प्राथमिकता प्रदान की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 3969 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
अजमेर मण्डल पर 803 किलोमीटर विद्युतीकरण का कार्य पूरा
उत्तर पश्चिम रेलवे में वर्ष 2022-23 में 1104 किलोमीटर रेलखण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया जो कि इस वर्ष सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर सर्वोंत्तम प्रदर्शन है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर शत प्रतिशत (1024 किलोमीटर) विद्युतीकरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त अजमेर मण्डल पर 803 किलोमीटर, बीकानेर मण्डल पर 1422 किलोमीटर तथा जोधपुर मण्डल पर 720 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर शेष रहे लगभग 1550 किलोमीटर रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य वर्ष 2023-24 रखा गया है। वर्तमान में उत्तर पश्चिम रेलवे पर 116 जोड़ी रेलसेवाएं विद्युत ट्रेक्शन पर संचालित की जा रही है।
विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 तक सभी रेलमार्गों के विद्युतीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी जिससे यात्रा समय में बचत होगी साथ ही डीजल की जगह बिजली के प्रयोग से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा व राजस्व में भी बचत होगी।