अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर।
अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर। @ShriRamTeerth एक्स सोशल मीडिया।

Pran Pratishtha: कैसा दिख रहा आज राम मंदिर? गर्भगृह से लेकर पूरे परिसर की तस्वीरें सामने आईं

Ayodhya Ram Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024। इस तिथि का करोड़ों सनातन धर्मावलंबी वर्षों से इंतजार कर रहे थे। आज अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाली है।

नई दिल्ली, रफ्तार। 22 जनवरी 2024। इस तिथि का करोड़ों सनातन धर्मावलंबी वर्षों से इंतजार कर रहे थे। आज अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) वाली है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), सरसंघचालक मोहन भागवत समेत देशभर से साधु-संत पहुंच रहे हैं। राम भक्तों (Ram Bhakat) में गजब का उत्साह दिख रहा है। पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी है।

राम मंदिर।
राम मंदिर। @ShriRamTeerth एक्स सोशल मीडिया।
अयोध्या राम मंदिर परिसर।
अयोध्या राम मंदिर परिसर। @ShriRamTeerth एक्स सोशल मीडिया।

राम मंदिर कैसा दिख रहा?

राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण अब भी जारी है। इसके बावजूद राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की पहली तस्वीर हमारे सामने आ गई है। तस्वीरों में देख सकते हैं कि राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में फूलों की सजावट हुई है। ये सजावट राम मंदिर (Ram Mandir) की खूबसूरती और सनातनियों के उत्साह में चार चांद लगा रहा है। रविवार की रात में लाइट्स ने राम मंदिर की शोभा बढ़ा दी थी। सोमवार सुबह की पहली किरण फूटने के साथ राम मंदिर की पहली तस्वीर आई, जिसमें राम मंदिर परिसर में अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई। पूरे मंदिर परिसर को फूलों और लाइट्स के माध्यम से सजा दिया गया है जो कि बेहद मनमोहक लग रहा।

राम मंदिर की अंदर की तस्वीर।
राम मंदिर की अंदर की तस्वीर।@ShriRamTeerth एक्स सोशल मीडिया।
अयोध्या राम मंदिर रात में लाइट से जगमग।
अयोध्या राम मंदिर रात में लाइट से जगमग।@ShriRamTeerth एक्स सोशल मीडिया।

पीएम मोदी रामलला की आंखों से हटाएंगे पट्टी

बता दें आज रामलला अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir) में विराजमान होंगे। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंदिर के गर्भगृह में दोपहर 12.05 पर शुरू होगा। गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान दोपहर 1 बजे तक चलेगा। बता दें पीएम मोदी (PM Narendra Modi) रामलला (Ramlala) की आंखों से पट्टी हटाएंगे। इसके बाद वह रामलला की आंखों में सोने की श्लाका से काजल लगाएंगे। काजल लगाने के बाद पीएम भगवान राम को शीशा दिखाएंगे। इसी के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in