सात मंजिला इमारत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत
सात मंजिला इमारत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

सात मंजिला इमारत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

डिब्रूगढ़ (असम), 24 सितम्बर (हि.स.)। डिब्रूगढ़ सदर थाना के समीप अंबा हाइट नामक फ्लैट की सात मंजिला से जमीन पर गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह आहार ग्रहण करने के बाद प्रति दिन की तरह बिल्ली को खाना खिलाने के लिए ओमप्रकाश नामक व्यक्ति फ्लैट के ऊपर सातवीं मंजिल पर गया था। बिल्ली को रोटी खिलाने के दौरान दुर्घटनाबस बिल्डिंग से नीचे गिर गया। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in