राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध कर आमरी कार्बी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध कर आमरी कार्बी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध कर आमरी कार्बी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

गुवाहाटी (असम), 23 नवम्बर (हि.स.)। तिवा स्वायत्तशासी परिषद के चुनाव का विरोध करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-37 को अवरूद्ध कर सोमवार को आमरी कार्बी छात्र संगठन सहित आमरी कार्बी के अन्य संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आगामी 17 दिसम्बर को होने वाले तिवा स्वायत्तशासी परिषद का चुनाव होने जा रहा है। प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा करने के साथ ही आमरी कार्बी संगठन इसका विरोध कर रहे हैं। सोमवार को गुवाहाटी के सोनापुर और खेत्री पुलिस थाना के सीमावर्ती इलाका फंआरी में आमरी कार्बी छात्र संघ एवं आमरी कार्बी के अन्य पांच संगठनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-37 को अवरुद्ध कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम किसी भी हाल में डिमोरिया के 6 परिषदीय क्षेत्र में चुनाव नहीं होने देंगे। सरकार डिमोरिया के छह परिषदीय क्षेत्र का चुनाव जल्द से जल्द रद्द करे। अगर हमारी मांगों को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में हम जोरदार आंदोलन करेंगे। जिसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध किए जाने की वजह से गुवाहाटी से नगांव और नगांव से गुवाहाटी आने वाले वाहनों कई घंटों जाम में फंसना पड़ा। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आंदोलन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया गया कि 25 दिसम्बर को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ एक बैठक कराई जाएगी जिसके बाद आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन को समाप्त कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in