बीटीसी के नव निर्वाचित पांच पार्षद मंगलवार को लेंगे शपथ
बीटीसी के नव निर्वाचित पांच पार्षद मंगलवार को लेंगे शपथ

बीटीसी के नव निर्वाचित पांच पार्षद मंगलवार को लेंगे शपथ

गुवाहाटी, 14 दिसम्बर (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के नव निर्वाचित पांच पार्षद मंगलवार को शपथ लेंगे। यह बात सोमवार को जनता भवन (असम सचिवालय) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य वित्त, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि बीटीसी के मुख्य कार्यकारी और उप मुख्य कार्यकारी पार्षद के दोनों पद यूपीपीएल के होंगे। भाजपा ने इन दोनों पदों को नहीं लिया है। मंत्री हिमंत ने कहा कि मंगलवार को यूपीपीएल के दो, भाजपा दो और जीएसपी के एक पार्षद शपथ ग्रहण करेंगे। बीटीसी के 40 सदस्यीय सीटों में से 17 सीट जीतकर बीपीएफ सबसे बड़ी पार्टी बनीं है। इसके बावजूद सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने पर बीपीएफ ने कानून का सहारा लेने की बात कही है। इस संबंध में डॉ. हिमंत ने कहा कि अदालत में उनके भी अधिवक्ता रहेंगे और हमारे भी रहेंगे। बीपीएफ का अदालत में स्वागत है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in