बीटीसी के नये कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो समेत पांच सदस्यों ने लिया शपथ
बीटीसी के नये कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो समेत पांच सदस्यों ने लिया शपथ

बीटीसी के नये कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो समेत पांच सदस्यों ने लिया शपथ

-17 वर्षीय हग्रामा की सत्ता का अंत -मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा, बीटीसी में शांति व विकास होगा तेज कोकराझार (असम), 15 दिसम्बर (हि.स.)। बीटीसी की सत्ता पर गत 17 वर्षों के बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा महिला की सत्ता का मंगलवार को अंत हो गया। बीटीसी 40 सदस्यीय परिषदीय चुनाव में 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी जरूर बनी। लेकिन, बहुमत के लिए आवश्यक संख्या बीपीएफ को नहीं मिल पाया। हालांकि, राज्य सरकार में भाजपा के साथ शामिल बीपीएफ ने भाजपा से समर्थन की उम्मीद जरूर की, लेकिन भाजपा ने हग्रामा को समर्थन देने के बदले यूपीपीएल को समर्थन देकर नयी सत्ता कामय कर दी। उल्लेखनीय है कि राज्य की सत्ता में साझीदार भाजपा और बीपीएफ के बीच बीटीसी चुनावों के दौरान जमकर बयानबाजी हुई थी। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगाया था। जिसके बाद यह माना जाने लगा था कि बीटीसी में दोनों पार्टियों के बीच अब गठबंधन नहीं हो सकता है। बीटीसी के चौथे नये मुख्य कार्यकारी पार्षद के रूप में मंगलवार को यूपीपीएल के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो ने शपथ ग्रहण किया। उनके साथ उन्ही के पार्टी के नेता गोबिंद बसुमतारी ने उप मुख्य कार्यकारी पार्षद पद की शपथ ली। साथ ही कार्यकारी पार्षद के रूप में गौतम दास (भाजपा), घनस्याम दास (जीएसपी) ओर दिगंत बरुवा (भाजपा) ने भी शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनवाल, मंत्री एवं नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्वशर्मा, भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद दिलीप सैकिया, जीएसपी के अध्यक्ष एवं कोकराझार के सांसद नव कुमार शरनिया, यूपीपीएल के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ऊर्खाउ गौरा ब्रम्ह, राज्यसभा के सांसद भुनेश्वर कलिता सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक आदि उपस्थित थे। समारोह में राज्य के मुख्य सचिव जिष्णु बरुवा ने परिषद के पांचों मुख्य और सदस्यों को शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आज बीटीसी इलाके की जनता के लिए यादगार दिन है। आज बीटीसी में नया सरकार गठन हुआ है। प्रमोद बोड़ो के नेतृत्व में यूपीपीएल, भाजपा और जीएसपी ने एक साथ मिल कर चिरांग, कोकराझार, बाक्सा और उदालगुरी की जनता की उपस्थिति में शपथ ग्रहण हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि यह सत्ता इस इलाके का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि हम बीटीआर समझौते को क्रियान्वित कर इस इलाके की शांति व्यवस्था को बहाल करेंगे। प्रमोद बोड़ो ने आश्वासन दिया है कि यहां निवास करने वाली सभी जाति, धर्म व सम्प्रदाय के लोगों की सुरक्षा निश्चित होगी। विकास के लिए सभी को अवसर प्रदान करना होगा। पहली बार बीटीसी का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। यह इतिहास लिखा गया है। जितना भी पार्षद निर्वाचित हुवे है वे सभी प्रमोद बोड़ो की सहायता करेंगे। साथ ही कहा कि बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी के साथ जितने भी निर्वाचित प्रतिनिधि हैं वे सभी भी सहायता करें ताकि, इस क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित हो विकास सभी के लिए संभव हो सके। वहीं दूसरी ओर बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि मैं जनता की सेवा करूंगा। मानव जाति के हिसाब से जितनी मर्यादा मिलनी चाहिए वह सभी को मिलना चाहिए। बीटीसी की जनता ने जो दायित्व मुझे दिया है उसे पूरी तरह निभाने की कोशिश करूंगा। भगवान और बीटीसी के वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद और साहायता चाहिए। जितनी भी जाति-जनगोष्ठी है सबका सहयोग चाहिये। नागरिकों और प्रशासन का एक मधुर संबंध बनाना चाहता हूं। बीटीसी के लोगों की जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा। सबका साथ और सबका विकास करना है। हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in