बीटीसी अहिंभाविप ने की बीपीएफ के कार्यकारी सदस्य के घर पर हमले की निंदा
बीटीसी अहिंभाविप ने की बीपीएफ के कार्यकारी सदस्य के घर पर हमले की निंदा

बीटीसी अहिंभाविप ने की बीपीएफ के कार्यकारी सदस्य के घर पर हमले की निंदा

कोकराझार (असम), 19 अक्टूबर (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के अखिल हिंदी भाषी विकास परिषद (अहिंभाविप) की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी और कोकराझार जिला अध्यक्ष रंजीत महतो ने बीपीएफ के कार्यकारी सदस्य भरत शर्मा के घर पर शनिवार की रात को उपद्रवियों द्वारा किए गए पत्थर से हमले की घटना की निंदा की है। संगठन के दोनों पदाधिकारियों ने सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भरत शर्मा द्वारा अहिंभाविप पर लगाये गये आरोपों को सिरे से खारित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से संगठन का कोई संबंध नहीं है। ज्ञात हो कि भरत शर्मा ने अपने घर हुए हमले के पीछे अहिंभाविप के केंद्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए फर्जी संगठन करार दिया था। भरत शर्मा अपने संगठन को असली बता रहे हैं, जबकि संजय तिवारी अपने संगठन को असली बता रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in