नगांव के अग्रसेन भवन में सामूहिक विवाह संपन्न
नगांव के अग्रसेन भवन में सामूहिक विवाह संपन्न

नगांव के अग्रसेन भवन में सामूहिक विवाह संपन्न

नगांव (असम), 20 अक्टूबर (हि.स.)। नगांव जिला शहर के आरआरबी रोड़ स्थित अग्रसेन भवन में वनबंधु परिषद्, नगांव और समाजसेवी संतलाल बंका और बंका परिवार के सौजन्य से स्वर्गीय गोमती देवी बंका (पत्नी-संतलाल बंका) की स्मृति में सामूहिक विवाह का आयोजन धूमधाम के साथ सम्पन हुआ। इस मौके पर पांच जोड़े मंगल परिणय सूत्र में बांधे और अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन भर एक-दूसरे के साथ रहने की शपथ ली। इस दौरान सभी वैवाहिक रस्में निभायी गयीं। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल के मद्देनजर पूरी तरह से सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन किया गया। सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में आयोजन स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया था। धार्मिक रश्मों का निर्वहन वैदिक पद्दति के साथ उपस्थित विद्वान ब्राह्मणों की अगुवाई में सम्पन हुआ। वैवाहिक आयोजन में वनबंधु परिषद् की नगांव अंचल के साथ परिषद् से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साथ ही बंका परिवार की तरफ से भी बड़ी संख्या में लोग वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे। अनलॉक पांच के दौरान सरकारी बंदिशों के बीच पांच बेटियों के हाथ पीले हुए। इस धार्मिक और समाजहित कार्यक्रम को लेकर धर्मपरायण और समाजसेवी संतलाल बंका ने अपनी तरफ से पांचों जोड़ों को शुभकामनायें देते हुए उनके वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए मंगल कामनाएं की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के अनेक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थिति रहे। वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़ों को उपहार के साथ अन्य सामग्रियां भेंट की गईं। बेटे और बेटियों की तरफ से उपस्थित उनके परिजनों ने इस कार्यक्रम के लिए दोनों संस्थाओं का दिल से आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in