तिनसुकिया सिविल अस्पताल में 20 बिस्तर वाले आईसीयू का उद्घाटन
तिनसुकिया सिविल अस्पताल में 20 बिस्तर वाले आईसीयू का उद्घाटन

तिनसुकिया सिविल अस्पताल में 20 बिस्तर वाले आईसीयू का उद्घाटन

तिनसुकिया (असम), 26 अगस्त (हि.स.)। तिनसुकिया ज़िले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बुधवार को तिनसुकिया सिविल अस्पताल में 20 बिस्तार वाले आईसीयू कमरे का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और असम सरकार के चाय जनजाति कल्याण एवं श्रम विभाग के मंत्री संजय किसान द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर 20 बिस्तर वाले आईसीयू उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर तिनसुकिया जिला उपायुक्त भाष्कर पेगु, ज़िला स्वास्थ्य संयुक्त निदेशक अल्ताफ अहमद, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष गर्ग, तिनसुकिया सिविल हस्पताल के अधीक्षक डॉ मृदुल गोगोई सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि इससे तिनसुकिया वासियों को आने वाले समय में काफी लाभ मिलेगा। कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को हम डिब्रूगढ़ असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर करते थे। जहां पर दुर्भाग्यवश लगभग 29 मरीजों की मौत हो गई। अब तिनसुकिया सिविल अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज आसानी से हो पाएगा। असम स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिनसुकिया सिविल अस्पताल में 10 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। वहीं चार स्वास्थ्य कर्मी को आईसीयू के संचालन के लिए ट्रेनिंग पर भेजा गया है। आईसीयू के खुलने से स्थानीय मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in