कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित
कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित

कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित

गुवाहाटी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित कीगयी। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। कैबिनेट की बैठक में देवनागरी लिपी में राज्य की सहयोगी सरकारी भाषाओं के रूप में बोड़ो भाषाओं को पेश करने के लिए असम सरकारी भाषा संशोधन विधेयक लाने को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही राज्य के राजमार्गों, जिला की प्रमुख सड़कों में सुधार के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी गई । बैठक में समाज कल्याण निदेशालय को अलग कर महिला व बाल विकास निदेशालय और सामाजिक न्याय और सबलीकरण निदेशालय के गठन को मंजूरी दी गई। वहीं आरआईडीएफ के तहत नाबार्ड से 91 करोड़ रुपए उधार लेने की भी मंजूरी दी गई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के लिए सेवा लाभ के लिए बैठक में स्वीकृति दी गई। राज्य के स्नातक कालेजों के लाइब्रेरियन के पद के लिए एक विधेयक के नामांकन को मंजूरी दी गई। बैठक में कामतापुर स्वायत्तशासी परिषद, मटक स्वायत्तशासी परिषद, मोरान स्वायत्तशासी परिषद के कानून में संशोधन के साथ ही बोड़ो, काछारी कल्याण स्वायत्तशासी परिषद के गठन को मंजूरी दी गई। असम चिकित्सा कॉलेज के शिक्षक के रूप कार्यरत चिकित्सकों के लिए कैरियर प्रोग्रेशन स्कीम को भी मंजूरी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/ देबोजानी/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in