एसएसबी का स्वच्छता पखवाड़ा : आईएसबीटी में हुआ सफाई और जागरुकता कार्यक्रम
एसएसबी का स्वच्छता पखवाड़ा : आईएसबीटी में हुआ सफाई और जागरुकता कार्यक्रम

एसएसबी का स्वच्छता पखवाड़ा : आईएसबीटी में हुआ सफाई और जागरुकता कार्यक्रम

गुवाहाटी, 09 दिसम्बर (हि.स.)। राजधानी के खानापाड़ा स्थित सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के तत्वावधान में “स्वच्छ्ता पखवाड़ा” का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के तहत गत 01 से 15 दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। गुवाहाटी को स्वच्छ बनाने की दिशा मे बुधवार को इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) में स्वच्छ्ता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आईएसबीटी के आस-पास के इलाके में सफाई के कार्य के साथ ही स्वच्छता जागरुकता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पोस्टर व बैनरों के माध्यम से आम जनता को साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता को अपनाने व पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों को संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एसएसबी सीमान्त मुख्यालय के अधिकारी कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. पीएम कबुई, अधीनस्थ अधिकारी गण तथा अन्य जवानों ने अपनी व्यक्तिगत रुचि से इस जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता पैदा करना है तथा एक स्वच्छ, स्वस्थ राष्ट्र का संदेश फैलाना है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in