एक सप्ताह में पोबितरा अभयारण्य में तीन गैंडों की मौत
एक सप्ताह में पोबितरा अभयारण्य में तीन गैंडों की मौत

एक सप्ताह में पोबितरा अभयारण्य में तीन गैंडों की मौत

मोरीगांव (असम), 05 दिसम्बर (हि.स.)। मोरीगांव जिला के पोबितरा अभयारण्य में एक सप्ताह के अंदर तीन गैंडों की मौत की खबर प्राकृतिक प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है। मृत गैंडों में दो बच्चे व शनिवार को एक वयस्क गैंडे की मौत हुई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोबितरा अभयारण्य के टूफलू वन शिविर इलाके से एक और गैंडा का शव बरामद किया गया है। एक सप्ताह के अंदर यह गैंडों के मरने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी इसी सप्ताह दो गैंडों के बच्चों का शव बरामद किया गया था। हालांकि, गैंडों की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। वन विभाग ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस बारे में कुछ भी कहा जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैंडों की मौत क्यों हो रही है अगर इसकी असली वजह का पता नहीं चल पाया तो आने वाले समय में और भी गैंडों की मौत हो सकती है जो काफी चिंता की बात होगी। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in