अहिंभाविप ने फकीराग्राम हादसे का लिया जायजा
अहिंभाविप ने फकीराग्राम हादसे का लिया जायजा

अहिंभाविप ने फकीराग्राम हादसे का लिया जायजा

कोकराझार (असम), 13 अक्टूबर (हि.स.)। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत फकीराग्राम दैनिक बाजार में गत रविवार की तड़के लगी अचानक आग में हुए भारी नुकसान का जायजा लेने और पीड़ितों को आश्वासन देने के लिए सरकारी पक्ष से लेकर गैर सरकारी संगठन लगातार पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के अखिल हिंदी भाषी विकास परिषद (अहिंभाविप) की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में कोकराझार जिला समिति और फकीराग्राम आंचलिक समिति का एक दल इलाके का दौरा करने के लिए मंगलवार को पहुंचा था। दल के सदस्यों ने हादसे के शिकार दुकानदारों से मिलकर सरकारी मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए तिवारी ने कहा कि यह दुखदायक घटना है। इस घटना को लेकर अहिंभाविप कोकराझार जिला उपयुक्त से मुलाकात कर पीड़ित दुकानदारों को सरकारी सहायता दिलाने का भरपूर प्रयास करेगा। साथ ही फकीराग्राम में अग्निशमन विभाग का स्टेशन स्थापित करने की और जब तक अग्निशमन विभाग का स्टेशन स्थापित नहीं हो जाता तब तक फकीराग्राम थाने में दो अग्निशमन विभाग की गाड़ी तैनाती के साथ-साथ उक्त आगजनी की घटना की निष्पक्ष जांच जल्द से जल्द करवाने कि मांग करूंगा। हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in