with-the-announcement-of-the-election-dates-the-process-of-removing-the-hoardings-started
with-the-announcement-of-the-election-dates-the-process-of-removing-the-hoardings-started

विस चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही होर्डिंग हटाने का सिलसिला शुरू

गुवाहाटी, 27 फरवरी (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयोग द्वारा असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के साथ ही सभी जिलों के चुनाव अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर चुनाव तैयारियों को संपादित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत होर्डिंग्स को हटाने का कार्य आरंभ हो गया है। राजधानी गुवाहाटी में कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त ने जहां शुक्रवार की शाम को पदाधिकारियों के साथ बैठक की वहीं अन्य जिलों में चुनावी तैयारियों के लिए शनिवार को भी बैठकों का दौर जारी है। बैठकों के दौरान मुख्य रूप से सड़कों के किनारे लगाये गये प्रचार सामग्रियों से संबंधित होर्डिंग आदि को हटाने, शिकायत के लिए अधिकारियों की नियुक्ति व टोलीफोन नंबर जारी करने समेत अन्य व्यवस्थाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है। सड़कों से होर्डिंगों को हटाने की कार्रवाई बीती रात से ही आरंभ हो गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in