
डिब्रूगढ़, एजेंसी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को एक दिवसीय असम और मणिपुर के दौरे पर डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने उनका भव्य स्वागत किया। उप राष्ट्रपति असम के डिब्रूगढ़ में डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हवाई अड्डे से उप राष्ट्रपति सीधे डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गये।