two-youths-died-due-to-playing-games-on-mobile
two-youths-died-due-to-playing-games-on-mobile

मोबाइल पर गेम खेलने के चक्कर में दो युवकों की मौत

नलबारी (असम), 22 जून (हि.स.)। नलबारी जिला के मुकालमुवा इलाके में नाव पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेलते समय दो युवकों की पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकालमुवा के शिक्षक मुसद्दीक अहमद के पुत्र जाकिर अहमद (18) और मुगदी गांव के मंडल कलीमुद्दीन अहमद का पुत्र रेकिबुद्दीन अहमद (17) गांव में ही पानी से भरे एक बड़े से गड्ढे में नाव पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक नाव डूब गयी और दोनों पानी में डूब गये। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को पानी से बरामद कर इलाज के लिए मुकालमुवा ले गए। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दोनों की मौत से इलाके में मातम छाया हुआ है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही । हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in