three-day-special-session-of-assam-legislative-assembly-begins
three-day-special-session-of-assam-legislative-assembly-begins

असम विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष अधिवेशन आरंभ

गुवाहाटी, 21 मई (हि.स.)। असम विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष अधिवेशन शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। अधिवेशन के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर तथा विधायक फणि भूषण चौधरी ने विधायकों को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के साथ ही सत्ता और प्रतिपक्ष के विधायकों ने एक के बाद एक शपथ लिया। इनमें से अधिकांश विधायकों ने असमिया भाषा में शपथ लिया। जबकि, कुछ ने बांग्ला में तथा दो विधायकों ने संस्कृत में शपथ लिया। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक दल द्वारा बीपीएफ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक बिश्वजीत दैमारी को विधानसभा का अध्यक्ष तथा विधायक डॉ नोमल मोमिन को उपाध्यक्ष के लिए नामित किया गया है। वहीं, कांग्रेस विधायक दल द्वारा विधायक देवब्रत सैकिया को नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन उप नेता चुना गया है। इन नेताओं ने भी विधायक के रूप में आज शपथ लिया। उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने तथा वित्तीय विधेयकों को पारित करवाने के लिए आज से तीन दिनों के लिए असम विधानसभा का विशेष अधिवेशन शुरू हुआ है। अधिवेशन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in