the-poushire-employees-association-honored-health-workers-and-nurses
the-poushire-employees-association-honored-health-workers-and-nurses

पूसीरे कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य कर्मी व नर्सों को किया सम्मानित

गुवाहाटी, 12 मई (हि.स.)। करोना महामारी के इस दौर में नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। जान पर खेलकर मरीजों का इलाज करने में मदद कर रही हैं। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर इनकी सेवा को याद रखना बहुत ज़रूरी है। ये बातें बुधवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के कर्मचारी संघ ने कही। नर्सों के साहस और सराहनीय काम के लिए व सेवा के प्रतीक फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के दिन अर्थात 12 मई को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मद्देनजर भारतीय मजदूर संघ और भारतीय रेल मजदूर संघ व पूर्वोत्तर सीमांत रेल कर्मचारी संघ ने नर्सों और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों को सम्मानित कर मनाया। इस अवसर पर मालीगांव पूसीरे केंद्रीय अस्पताल में नर्स व स्वास्थ्य कर्मियों का अभिवादन व स्वागत किया गया। इस संदर्भ में पूसीरे कर्मचारी संघ के सचिव जीतू हजारिका ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन कोरोना की लड़ाई में डॉक्टरों के साथ नर्सों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां मरीजों के पास परिजन कोई नहीं होता है ऐसे समय में मरीजों का हाथ थामकर नर्स ही हौसला अफजाईं करती हैं। नर्स मरीजों की हिम्मत और ताकत दोनों बढ़ा रही होती हैं। कोविड संक्रमण के इस जटिल समय में करोना से निपटने के लिए रेलवे कर्मचारियों तथा आम जनता के पास जाने के लिए पूसीरे कर्मी हमेशा तैयार रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /देबोजानी/ अऱविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in