the-muddy-road-became-a-problem-for-the-people
the-muddy-road-became-a-problem-for-the-people

कीचड़ युक्त सड़क लोगों के लिए बनी परेशानी

कामरूप (असम), 24 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के नगरबेरा के लखेश्वरी भखुरादिया के लोग इन दिनों कीचड़ युक्त सड़क की वजह से काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बरसात की वजह से सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगरबेरा के रामेश्वरी और भखुरादिया गांव के लोग कीचड़ युक्त सड़क की वजह से काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि को इस बारे में बार-बार अवगत कराये जाने के बाद भी सड़क को लेकर जनप्रतिनिधि कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। चुनाव के समय सभी जनप्रतिनिधि सिर्फ वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि सड़क को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाता। स्थानीय लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री से कीचड़ युक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in