teres-gwala-invited-gogoi-to-join-bjp
teres-gwala-invited-gogoi-to-join-bjp

गोगोई को भाजपा में शामिल होने के लिए तेरेस ग्वाला ने दिया आमंत्रण

गोलाघाट, 04 मई (हि.स.)। राज्य की नव गठित पार्टी असम जातीय परिषद (एजेपी) के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई को दुलियाजान से विजेता भाजपा विधायक तेरेस ग्वाल ने भाजपा में शामिल होने क लिए आमंत्रित किया है। ग्वाला ने एजेपी की आलोचना करते हुए विधानसभा चुनाव में दुलियाजान से हारने वाले लुरिनज्योति गोगोई से मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की शरण में जाने का आग्रह किया है। दुलियाजान से दूसरी बार विधायक चुने गये तेरेस ग्वाला ने बोकाखात में यह विस्फोटक टिप्पणी की। विधायक तेरेस ग्वाला ने सोमवार की रात गुवाहाटी जाते समय बोकाखात स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के गेस्ट हाउस में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही। विधायक तेरेस ग्वाला ने भाजपा गठबंधन को दोबारा राज्य की सत्ता सौंपने के लिए असम की जनता का आभार जताया। अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को व्यक्त करते हुए विधायक ने चुनाव प्रचार के दौरान साइकिल चलाने के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। वहीं मतगणना के बाद अब प्रदेश भर में भाजपा गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्वाला ने मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला करेगा। साथ ही कहा कि अगर केंद्रीय और राज्य नेतृत्व नई सरकार में मुझे मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो उसके लिए वे तैयार हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in