रंगापाड़ा के ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों का उपद्रव
रंगापाड़ा के ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों का उपद्रव

रंगापाड़ा के ताराझुली चाय बागान में जंगली हाथियों का उपद्रव

शोणितपुर (असम), 15 जुलाई (हि.स.)। शोणितपुर जिलांतर्गत रंगापारा क्षेत्र के ताराझुली चाय बागान में बुधवार की तड़के लगभग 02 बजे के आसपास चाय बागान के 06 नंबर श्रमिक लाइन निवासी एब्रेल प्रजा और मिंजे नामक श्रमिकों के घर तीन जंगली हाथी पहुंचकर जमकर उपद्रव मचाया। जंगली हाथियों ने दोनों व्यक्तियों के घरों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में मौजूद खाद्य सामग्री के साथ ही घर में मौजूद टीवी तथा आलमारी व अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया। घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद तीनों जंगली हाथी ताराझुली चाय बगान के बीच-बीस स्थित असम राइफल्स के कैंप के बगीचे को भी रौंद दिया। बागान श्रमिकों ने नजदीकी अमारीबारी वन विभाग कार्यालय के वन कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रात के समय अक्सर जंगली हाथी भोजन की तलाश में रिहायसी प्रवेश करते है। इस बात को वन विभाग भली भांति जानता है, बावजूद रात में वन विभाग के द्वारा गश्त नहीं किया जाता है, जिसके चलते ग्रामीणों को आए दिन अपनी जान व माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोगों ने राज्य सरकार से जंगली हाथियों के हमले से छुटकारा दिलाने का आह्वान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in