section-144-applied-in-dhubri-in-view-of-corona
section-144-applied-in-dhubri-in-view-of-corona

कोरोना के मद्देनजर धुबरी में धारा 144 लागू

धुबरी(असम), 09 अप्रैल (हि.स.)। देश के अन्य राज्यों की तरह असम में भी कोरोना संक्रमण के मामले में काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसको देखते हुए धुबरी जिला में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है। प्रशासनिक निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर दो मीटर की दूरी बनाकर चलना होगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले शिवसागर जिला में कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के लिए धारा 144 लागू किया गया था। असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने हाल ही में कहा था कि राज्य में लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर विश्वास नहीं हो रहा है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई कठोर कदम उठाए गये हैं। ऐसे में असम में भी इसका संभावना बढ़ने लगी है। राज्य में अभी भी लोग मास्क पहनने से कतरा रहे हैं। जबकि, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन न के बराबर है। जबकि, पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले राज्य में तेजी से बढ़ने लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in