respected-move-of-rangali-bihu-conference-in-jagaduar-of-teyak
respected-move-of-rangali-bihu-conference-in-jagaduar-of-teyak

टीयक के जगदुआर में रंगाली बिहू सम्मेलन का आदरणीय कदम

जोरहाट, 16 अप्रैल (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह असम में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। हालांकि राज्य में 14 अप्रैल से असमिया समाज का सबसे बड़ा उत्सव रंगाली बिहू आरंभ हुआ है। रंगाली बिहू के मद्देनजर पूरे राज्य में उत्साह और आनंद का माहौल है। बावजूद कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के बीच एक अनजान डर भी सता रहा है। राज्य सरकार ने बिहू आयोजनों के लिए कई तरह के कोरोना प्रोटोकॉल जारी किये हैं। इन प्रोटोकॉल का पालन करने में कई बिहू कमेटियों को दिक्कतें पेश आ रही थीं, जिसके चलते कई कमेटियों ने इस वर्ष भी अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। जबकि, कुछ कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इस कड़ी में जोरहाट जिला के टीयक स्थित जगदुआर बिहू सम्मेलन कमेटी ने रंगाली बिहू के आयोजन को लेकर स्वाग्त योग्य कदम उठाया है। जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के व्यापक फैलाव को देखते हुए समिति ने बोहाग माह के पहले दिन जगदुआर स्थित सिंह युवक ललित चंद्र राजखोवा स्मारक नाट्य मंदिर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया। सुबह ध्वजारोहण, दोपहर को परिजन और बुजुर्ग लोगों ने सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हुसरी बिहू का प्रदर्शन किया। शाम को सभी लोगों ने एक हजार एक सौ दीप जलाकर देश की वर्तमान परिस्थिति से निजात दिलाने की भगवान से प्रार्थना की। स्वस्थ पृथ्वी शीर्षक के तहत दीप को सजाया कर बिहू सम्मेलन ने समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुए सभी से एहतियात बरतते हुए बिहू मनाने का आग्रह किया। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in