rangapara-branch-of-marwadi-conference-organized-corona-rapid-antigen-test-camp
rangapara-branch-of-marwadi-conference-organized-corona-rapid-antigen-test-camp

मारवाडी सम्मेलन की रंगापारा शाखा ने आयोजित किया कोरोना रेपीड एंटीजन जांच शिविर

शोणितपुर (असम), 17 जून (हिस)। शोणितपुर जिला के रंगापारा स्थित कमला भवन में गत दो दिनों से अखिल भारतीय मारवाडी सम्मेलन की रंगापाड़ा शाखा के सौजन्य से निःशुल्क कोरोना रेपीड एंटीजन जांच शिविर के जरिए लोगों की जांच की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार दो दिनों में रंगापारा पौर सभा अन्तर्गत अबतक कुल पांच सौ से अधिक लोगों का रेपीड एंटीजन टेस्ट किया जा चुका है। जिसमें अब तक छह व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। रंगापारा मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव राजेश पाटोदिया ने असम सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस टेस्ट कैम्प को आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने के लिए हम सरकार के आभारी हैं। उन्होंने कहा की राज्य सरकार रंगापारा नगर वासियों के लिए जल्द से जल्द और दो हजार टीका अतीशीघ्र प्रदान करे ताकि, इस महामारी से स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। कार्यक्रम के दौरान रंगापारा शाखा के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पारीक और सचिव राजेश पाटोदिया तथा अन्य सदस्य मौजूद थे। मालूम हो कि रंगापारा क्षेत्र के विकास में सम्मेलन की भी अहम भूमिका रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in