poussier39s-weightlifter-mirabai-chanu-made-a-world-record
poussier39s-weightlifter-mirabai-chanu-made-a-world-record

पूसीरे की भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने बनाया विश्व कीर्तिमान

गुवाहाटी, 18 अप्रैल (हि.स.)। पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त भारोत्तोलक तथा पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) में कार्यरत मीराबाई चानू ने ऐतिहासिक शहर ताशकंद में शनिवार को महिला वर्ग के 49 किग्रा क्लीन एवं जर्क प्रतिस्पर्धा में 119 किग्रा वजन उठा कर एक नया विश्व कीर्तिमान कायम किया है। उन्होंने ताशकंद, उज्बेकिस्तान में 16 से 25 अप्रैल के बीच आयोजित एशियन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप (एक स्वर्ण स्तरीय ओलम्पिक क्वालिफाइंग इवेंट) में 205 किग्रा (86+119) के साथ नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड कायम कर कांस्य पदक हासिल किया। यह उनकी इस वर्ष की पहली प्रतियोगिता थी। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 203 किग्रा था, जिसे उन्होंने पिछले वर्ष फरवरी में कोलकाता में आयोजित नेशनल चैम्पिय़नशिप में हासिल किया था। पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा ने रविवार को बताया है कि 26 वर्षीय भूतपूर्व विश्व चैम्पियन ने अंतिम प्रयास में 119 किग्रा वजन उठाकर नया विश्व रिकार्ड कायम किया। पिछला विश्व रिकार्ड चीनी भारोत्तोलक जियांग हुई हुआ का 118 किग्रा का था। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in