Protest in Tinsukia : तिनसुकिया में नाबालिक युवती की हत्या को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी

Protest in Tinsukia : मार्घेरिटा निवासी 12 वर्षीय युवती की बड़ी ही निर्मम तरीके से हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंक जाने की खबर गुरुवार सुबह आग की तरह इलाके में फैल गई।
तिनसुकिया में नाबालिक युवती की हत्या को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी
तिनसुकिया में नाबालिक युवती की हत्या को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी

तिनसुकिया, एजेंसी। तिनसुकिया जिलांतर्गत मार्घेरिटा इलाके में गुरुवार की सुबह एक नाबालिक युवती का शव शौचालय से बरामद हुआ था। जिसके बाद से ही स्थानीय दल एवं संगठनों द्वारा घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

कई संगठन कर रहे हैं विरोध

मार्घेरिटा निवासी 12 वर्षीय युवती की बड़ी ही निर्मम तरीके से हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंक जाने की खबर गुरुवार सुबह आग की तरह इलाके में फैल गई। जिसके बाद मार्घेरिटा आंचलिक छात्र संस्था, आदिवासी छात्र संस्था, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, समेत स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की

राजमार्ग पर टायर जलाकर स्थानीय लोगों ने इस घटना में शामिल आरोपित आनंद ताती को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।