mother-son-killed-in-wild-elephant-attack
mother-son-killed-in-wild-elephant-attack

जंगली हाथी के हमले में मां-बेटे की मौत

गोलाघाट (असम), 14 जून (हि.स.)। गोलाघाट जिला के नुमालीगढ़ इलाके में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले मां और बेटे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सोमवार को बताया कि नुमालीगढ़ के समीप बागीधला चाय बागान के 14 नंबर लाइन में जंगली हाथी का झुंड बीती रात प्रवेश कर तीन घरों को तोड़ डाला। घर में अपने बेटे के साथ सो रही रीता तांती को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला। रीता के आठ साल के बेटे रूपम तांती को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में जंगली हाथी आए दिन उपद्रव मचाते रहते हैं। वन विभाग को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी वन विभाग समय पर नहीं पहुंचती। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही की वजह से मां-बेटे की मौत हुई है। पुलिस दोनों शवों को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in