more-than-150-sick-from-eating-packet-lunch
more-than-150-sick-from-eating-packet-lunch

पैकेट लंच खाने से 150 से अधिक बीमार

कार्बी आंग्लांग (असम), 03 फरवरी (हि.स.)। कार्बी आंग्लांग जिला मुख्यालय शहर डिफू में सामूहिक पैकेट लंच खाने से 150 से अधिक लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। मंगलवार को डिफू चिकित्सा महाविद्यलाय एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले वर्ष के पाठदान आरंभ होने के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य के स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा आदि मामलों के मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने भी हिस्सा लिया था। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को पैकेट लंच दिया गया था जिसे खाने के बाद सैकड़ों लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार पैकेट लंच में अंडा और बिरयानी दिया गया था। लंच को खाने के बाद 122 लोगों के बीमार होने की बात सामने आई है। सभी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बीती रात 12 बजे तक कुल 122 लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया है कि बीमार लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है। अभी भी कुछ लोग इलाज के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं। बीमार लोगों में 22 बच्चे भी शामिल हैं। बताया गया है कि कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद शाम के समय लोगों ने उल्टी, दस्त, सिर चकराने आदि की शिकायत की जिसके बाद उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला उपायुक्त चंद्रध्वज सिन्हा पहुंच हालात का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी। हालांकि, पैकेट लंच किसने मुहैया कराया था, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। चिकित्साधीन 145 लोगों में से 28 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि शेष भी खतरे से बाहर बताये गये हैं। इस संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त पैकेट लंच को उन्होंने भी खाया था। उन्हें भी थोड़ी परेशानी हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in