ढेकियाजुली का मिजीबाड़ी इलाका विकास से कोषों दूर

mizibari-area-of-dhekiajuli-funds-away-from-development
mizibari-area-of-dhekiajuli-funds-away-from-development

शोणितपुर (असम), 04 फरवरी (हि.स.)। शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली अंतर्गत 12 सौ से अधिक आबादी वाला मिजीबाड़ी गांव आज भी विकास से कोषों दूर है। मिजीबाड़ी गांव निवासी राम राज चौहान, अलिसिंगा गांव निवासी प्रदीप कुमार समेत अन्य लोगों ने सरकारी योजनाएं गांव तक न पहुंचाने का आरोप लगाया है। साथ ही स्थानीय विधायक पर भी इलाके की अनदेखी बरतने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि इलाके में आगामी 07 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होने जा रही है। जिसको लेकर ढेकियाजुली का सौंदर्यवर्धन किया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत से लेकर इलाके को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। प्रशासन से लेकर नेतागण लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिक बेहद उत्साहित हैं। स्थानीय लोगों को लगने लगा है कि देर से ही सही इलाके में विकास की हवा अब बहेगी। ढेकियाजुली क्षेत्र अंतर्गत भोटपारा पंचायत स्थित आलिसिंगा इलाके में प्रधानमंत्री की आगामी 07 फरवरी को जनसभा होने जा रही है। जनसभा वाले स्थान से लगभग 03 किमी दूर मिजीबाड़ी गांव के लोगों का कहना है कि आज तक इस इलाके में सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला लाभ तो दूर कच्ची सड़क भी पक्की नहीं हुई है। गांव वालों की आजीविका कृषि पर निर्भर है। लोगों कहना है कि आज चेंजिंग ढेकियाजुली का बैनर पोस्टर लग रहा है, वास्तव में कितना बदलाव होगा यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। उनका कहना है कि इलाके के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर सडक योजना, शिशु विकास समेत अन्य सरकारी योजनाओं से अभी भी वंचित हैं। लोगों ने इलाके की सड़क को पक्का बनाए जाने की मांग की है। कारण बरसात के समय रास्ता कीचड़मय हो जाता है, जिससे होकर गुजरना मुश्किल है। इसके साथ ही अन्य कई समस्याओं की ओर लोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in