minister-piyush-hazarika-visited-nagaon-district
minister-piyush-hazarika-visited-nagaon-district

मंत्री पीयूष हजारिका ने नगांव जिले का किया दौरा

नगांव (असम) , 23 जून (हि.स.)। असम के जल संसाधन, सूचना और जनसंयोग विभाग के मंत्री तथा नगांव जिला अभिभावक मंत्री पीयूष हजारिका ने बुधवार को नगांव जिला का दौरा कर जिला के विभिन्न स्थानों में चल रहे कोरोना टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। मंत्री हजारिका ने इस दौरान नगांव सदर राजस्व चक्र, सामागुरी राजस्व चक्र और रोहा राजस्व चक्र में स्थापित विभिन्न कोरोना टीकाकरण शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन से भी बड़े कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था की जा रही है। बड़ा कंटेनमेंट जोन का मतलब लॉकडाउन। उन्होंने कहा कि हम होम आइसोलेशन व्यवस्था को कठोर करेंगे। सरकार इस व्यवस्था पर पूरी नजर रख रही है। पहले ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती थी। जिसके चलते एक व्यक्ति से घर के सभी लोग संक्रमित हो रहे थे। अब उन्हीं लोगों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है जिनका कमरा बिल्कुल अलग, बाथरूम और शौचालय भी अलग हो। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सिर्फ 10 लोगों को ही होम आइसोलेट किया गया। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कोरोना रोगी अधिक हैं उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन को बढ़ाकर कंटेनमेंट जोन किया जा रहा है। जहां से कोई भी बाहर न निकल सकेगा और न ही कोई आ सकेगा। इस तरह से हम कोरोना को रोकने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो नगांव में पूर्ण लॉकडाउन होना अनिवार्य होगा। कुछ लोगों द्वारा वैक्सीन को लेकर गलत प्रचार चलाए जाने के संदर्भ में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि आप लोगों के पास यदि कोई निर्दिष्ट तथ्य है तो हमें बताएं उसकी हम जांच कराएंगे, यदि कोई फर्जी प्रचार कर रहा है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि असम टीकाकरण के मामले में बहुत आगे है। असम में एक दिन में तीन लाख, 50 हजार लोगों को टीका दिया गया है। इसके साथ ही पंजाब में एक दिन में एक लाख, 50 हजार टीका लगाया गया है। मंत्री ने टीकाकरण के कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मी और टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों से बातचीत कर विभिन्न विषयों पर जानकारी हासिल किया। मंत्री के साथ नगांव जिला अभिभावक सचिव राजेश प्रसाद, नगांव सदर क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा, बढ़मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतू गोस्वामी, नगांव जिला उपायुक्त कवितथा पद्मनाभन, नगांव जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्र के अलावा जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in