minister-piyush-hazarika-reached-vishwanath
minister-piyush-hazarika-reached-vishwanath

मंत्री पीयूष हाजारिका पहुंचे विश्वनाथ

बिश्वनाथ (असम), 06 जून (हि.स.)। राज्य के जलसंसाधन विभाग के मंत्री पीयूष हाजारिका ने बिश्वनाथ जिला उपायुक्त कार्यालय में रविवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद मंत्री हजारिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में ब्रह्मपुत्र नद के किनारे 30 फीसद तटबंध नहीं है, 70 फीसद तटबंध है। जिन स्थानों पर तटबंध नहीं है उन स्थानों पर तटबंध का निर्माण हमें जल्द करना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र नद के किनारे कई जगहों पर तटबंध बनाने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने उदाहरण के स्वरूप काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का इलाका बताया। उन्होंने कहा कि काजीरंगा का जैविक मानचित्र के अनुसार बाढ़ जरूरी है। उन्होंने कहा कि रंगानदी विद्युत परियोजना द्वारा पानी छोड़ने की वजह से बाढ़ की परिस्थिति हुई है। इसके लिए निपको से कहेंगे कि नियमित और तरीके से अनुसार पानी छोड़ने की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मैं हर महीने एक दिन जिला के कामकाज का जायजा लेने के लिए जिला में मौजूद रहूंगा। मंत्री ने कहा कि जिला में कोरोना की वैक्सीन को मौजूद रखने के लिए दस दिनों के अंदर अत्याधुनिक भवन का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। आज मैं बिश्वनाथ पानपुर तटबंध के किनारे हो रहे कटाव का जायजा लिया। इसी दौरान बिश्वनाथ जिला के वरिष्ठ पत्रकार निरंजन हजारिका मुख्यमंत्री राहत कोष में 10,101 रुपए का चेक मंत्री के हाथों सौंपा। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in