minister-piyush-hazarika-held-an-important-meeting-in-nagaon-district-deputy-commissioner39s-office
minister-piyush-hazarika-held-an-important-meeting-in-nagaon-district-deputy-commissioner39s-office

नगांव जिला उपायुक्त कार्यालय में मंत्री पीयूष हाजारिका ने की अहम बैठक

नगांव (असम), 03 जून (हि.स.)। राज्य के जलसंसाधन मंत्री तथा नगांव जिला के अभिभावक मंत्री पीयूष हाजारिका गुरुवार को नगांव पहुंचकर जिला उपायुक्त सभागार में जिला के आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री हजारिका ने कहा कि नगांव जिला की कोरोना, कानून व्यवस्था, बाढ़ समस्या सहित अन्य कई मुद्दों पर बैठक के दौरान चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला का किस तरह से विकास किया जाए इस पर भी हमने महत्वपूर्ण राय जिला के विधायकों से ली है। बैठक के दौरान विधायक रूपक शर्मा, जीतू गोस्वामी, रकीबुल हुसैन, नुरुल हुदा अमीनुल इस्लाम, शिवमणि बोरा, शशिकांत दास, जिला उपायुक्त के पद्मनाभ, नगांव जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा सहित अन्य कई आला अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in