minister-of-state-for-health-in-rangapara-meeting-with-bjp-workers
minister-of-state-for-health-in-rangapara-meeting-with-bjp-workers

रंगापारा में स्वास्थ्य राज्य मंत्री हजारिका ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

शोणितपुर (असम), 17 मार्च (हि.स.)। शोणितपुर जिला के रंगापारा ठाकुरबाडी के रमैया बाबा मंदिर में बुधवार को असम सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारिका पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रंगापारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कृष्ण कमल तांती की जीत को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि अगर यहां से कांग्रेसी उम्मीदवार अभिजीत हजारिका चुनाव जीतते हैं तो इलाके में शराब की नदी बहेगी। इसलिए भाजपा उम्मीदवार को जीताने के लिए सभी मिलकर काम करें। उन्होंने कहा, वर्तमान समय में अरुणोदय योजना के तहत आठ सौ तीस रुपये दिया गया है, जो बाद में तीन हजार रुपये होगा। मीडिया से बातचीत के दौरान पीयूष हजारिका ने कहा कि रंगापारा विधानसभा क्षेत्र से सौ फीसद कृष्ण कमल तांती की जीत होगी। असम जातीय परिषद (एजेपी) के संबंध कहा कि मुश्किल से हजार से बारह सौ तक ही रंगापारा में वोट मिलेगा। साथ ही बीपीएफ के अध्यक्ष हग्रामा महिलारी के संबंध में कहा कि जब तक हग्रामा भाजपा के साथ थे तब तक चीफ (चीफ का अर्थ बीटीसी के सीईएम पद से है) बनकर रहे और जब भाजपा से दूर हटे तो उन्हें चीफ से हटा दिया गया। उन्होंने कहा, हग्रामा पम्प से भरे हुए गुब्बारे के समान हैं, जिसका कोई काम नहीं होता। हग्रामा के भविष्य को भाजपा ही बनायेगी। वे असम के भविष्य द्रष्टा नहीं हैं। असम के भविष्य द्रष्टा भगवान हैं। साथ ही उन्होंने नेडा के संयोजक डॉ हिमंत विश्वशर्मा का बिना नाम लिये कहा, असम की राजनीति का चाणक्य कौन है यह सबको पता है। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in