martyr-maneshwar-basumatari39s-statue-unveiled-in-tamulpur
martyr-maneshwar-basumatari39s-statue-unveiled-in-tamulpur

तामुलपुर में शहीद मानेश्वर बासुमतारी की प्रतिमा का अनावरण

बाक्सा (असम), 09 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को उग्रवादी हमले में शहीद होने वालों में सीआरपीएफ की 98वीं बटालियन के जवान व बाक्सा जिला के तामुलपुर, कलबारी निवासी वीर शहीद मनेश्वर बसुमतारी भी शामिल थे। उनकी याद में शुक्रवार को उनकी प्रतिमा का औपचारिक रूप से अनावरण किया गया। प्रतिमा का निर्माण बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) प्रशासन की ओर से कलबारी हाईस्कूल परिसर में कराया गया है। शुक्रवार को देश में मनाए जा रहे शौर्य दिवस के मौके पर वीर शहीद की प्रतिमा का अनावरण मुसलपुर स्थित सीआरपीएफ की 125ए कंपनी के सहायक कमांडेंट ईश्वर सिंह ने किया। इस मौके पर तामुलपुर पुलिस अधिकारी बनजीत उज्जीर, कलबारी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक महेश्वर शर्मा, शिक्षक, छात्र, स्थानीय नागरिक व शहीद की पत्नी, बेटा व अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in