list-the-beneficiaries-of-arunoday-and-the-scheme-itself-chief-minister
list-the-beneficiaries-of-arunoday-and-the-scheme-itself-chief-minister

अरुणोदय और स्वयं योजना के लाभार्थियों की सूची बनाएं : मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 28 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अरुणोदय और स्वयं योजना के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु लाभार्थियों की सूची तैयार करें। शुक्रवार को राजधानी के खानापाड़ा स्थित प्रशासनिक कर्मचारी प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों ही योजनाओं को बीटीआर क्षेत्र में जून महीने के अंदर लागू किए जाने की तैयारियां करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभार्थियों की सूची बनाने के क्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें ताकि कोई भी लाभार्थी छूटे नहीं। उल्लेखनीय है कि अरुणोदय योजना के तहत सरकार राज्य की गृहणियों को 830 रुपये मासिक तथा स्वयं योजना के तहत छोटे व्यवसायियों को व्यापार बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपये तक की एक कालीन सहायता देगी। जून महीने के अंदर इस योजना को शुरू करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया। बैठक में कोकराझार, चिरांग, बाक्सा तथा उदालगुरी जिलों के जिला उपायुक्तों के साथ ही राज्य के हस्तकरघा एवं वस्त्र मंत्री यूजी ब्रह्म, शहरी विकास मंत्री अशोक सिंघल, बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोडो, सांसद दिलीप सैकिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जयंत मल्ल बरुवा के साथ ही अन्य कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in