काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का 70 फीसद इलाका बाढ़ में डूबा
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का 70 फीसद इलाका बाढ़ में डूबा

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का 70 फीसद इलाका बाढ़ में डूबा

काजीरंगा (असम), 30 जून (हि.स.) । ब्रह्मपुत्र नद के बढ़े जलस्तर के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का 70 फीसद इलाका यानि 90 फीसद वन्य भूमि पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और बाघ्र प्रकल्प के इलाके में बनाए गए 223 वन शिविरों में से 146 वन शिविर पूरी तरह बाढ़ में डूब गये हैं। राष्ट्रीय उद्यान के एक सींग वाले गैंडा समेत अन्य अन्य जानवर राष्ट्रीय उद्यान के ऊंचाई वाले स्थानों पर आश्रय लिए हुए हैं। वहीं ज्यादातर जानवर राष्ट्रीय राजमार्ग-37 को पार करते हुए कार्बी पहाड़ की ओर रुख कर रहे हैं। काजीरंगा के निदेशक पी शिवकुमार ने मीडिया को बताया है कि राष्ट्रीय उद्यान के जानवरों के राष्ट्रीय राजमार्ग-37 को पार करते समय उनके लिए बढ़ा खतरा उत्पन्न हो गया है। जिसकी वजह से वाहनों के लिए टाइम कार्ड की व्यवस्था की गई है। वहीं 24 घंटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विभाग की टीम पूरी तरह मुस्तैद है। बाढ़ की चपेट में आने उद्यान के 14 वन्य जीवों की मौत हो चुकी है। 13 हिरण और 01 गैंडे की मौत हो चुकी है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास से गुजरने वाले 300 वाहनों के खिलाफ नियम का उल्लंघन करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in