kamrup-rural-district-deputy-commissioner-discussed-corona
kamrup-rural-district-deputy-commissioner-discussed-corona

कामरूप (ग्रामीण) जिला उपायुक्त ने की कोरोना पर चर्चा

-कामरूप (ग्रामीण) जिले में रिकवरी रेट 9.76 प्रतिशत गुवाहाटी, 18 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला मुख्यालय अमीनगांव में शुक्रवार को कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए जिला उपायुक्त के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिला उपायुक्त कैलाश कार्तिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला के पिछले पंद्रह दिनों में कोरोना संक्रमन, संक्रमित रोगी की देखभाल, आइसोलेशन, वैक्सीन आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला में अब तक कोरोना से संक्रमित 14 हजार, 707 लोगों में से 13 हजार, 348 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। एक हजार, 359 लोग चिकित्सारत है। जिला में रिकवरी रेट 90.76 प्रतिशत है। उधर कोरोना से पीड़ित होकर इस जिले में 265 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 15 दिनों में 26 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुआ है। जिला में मृत्यु दर 1.80 प्रतिशत है। कोरोना के विरुद्ध एहतियाती उपाय के रूप से कामरूप (ग्रामीण) जिला में कोरोना का परीक्षण एवं वैक्सीन प्रदान करने पर जोर दिया गया है। इसमें दो लाख, 60 हजार 471 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है। जबकि, 55 हजार, 51 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है। जिला उपायुक्त ने तेज गति से टीकाकरण करने का निर्देश दिया। जिन क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रोगी है वहां दैनिक टीकाकरण दर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। उदाहरण के तौर पर सुवालकुची और आजरा में पांच प्रतिशत कोरोना रोगी होने की संभावना को लेकर जिला उपायुक्त ने इस इलाके के प्रत्येक रोगियों का टीकाकरण करने के लिए निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/देबोजानी/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in